Cg assistant professor vacancy 2024 date:- क्या आप भी कॉलेज में टीचर बनना चाहते हैं कि क्या आपका भी सपना है अतिथि व्याख्याता (Cg Assistant professor vacancy 2024) बनने का तो आपका सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है आपको बता दें, नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय, आरा जिला जशपुर में भर्ती में रिक्त पदों पर भर्ती है तो, आवेदन आमंत्रित किया गया है आईए जानते हैं, इस आर्टिकल के माध्यम से सीजी गवर्नमेंट कॉलेज प्रोफेसर वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें।
नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय आरा जिला जशपुर में अतिथि व्याख्याता हेतू विज्ञापन जारी
पदों के नाम
- भूगोल
- समाज शास्त्र
- रसायन शास्त्र
महत्वपूर्ण तिथि :
दोस्तों अगर आप भी छत्तीसगढ़ जशपुर कॉलेज में निकली अतिथि व्याख्याता ( Recruitment for the post of Guest Lecturer in CG Jashpur College )के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप 24 जुलाई 2024 से पहले अपना आवेदन जरूर प्रस्तुत करें उसके बाद आपके आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक :- 18 जुलाई 2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक :- 24 जुलाई 2024 तक
कॉलेज अतिथि व्याख्याता न्यूनतम शैक्षणिक
अतिथि व्याख्याता को कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षकों और अन्य शैक्षिक कर्मचारी की नियुक्ति हेतु न्यूनतम अहर्ताएं तथा उच्चतर शिक्षा में मानकों के रख रखाव हेतु अन्य उपाय) सम्बन्धी विनियम 2018 के प्रावधानों के अनुरूप होगी।
इस व्यवस्था के अंतर्गत अतिथि शिक्षण सहायक के लिए स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचितजाति SC , अनुसूचित जनजाति ST, अन्य पिछड़ा वर्ग (अन्य संपन्न वर्ग) एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
अतिथि व्याख्याता की शैक्षणिक योग्यता संबंधित अन्य जानकारी के लिए, आप एक बार विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर कर लें उसके पास साथ ही आप आवेदन फार्म भरे !
आवेदन कैसे करें
आपको बता दे दोस्तों छत्तीसगढ़ के जयपुर जिला स्थित आर शासकीय महाविद्यालय में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु, ऑफलाइन आवेदन मंगाया गया है, अगर आप ऑनलाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विज्ञापन PDF पर क्लिक करें और अपना आवेदन प्रिंट करा कर मांगी गई समस्त जानकारी सही-सही भरकर बताए गए पते पर अंतिम तिथि अर्थात 24 जुलाई 2024 से पहले जरूर भेज दे।
पत्राचार का पता – प्राचार्य नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय आरा, ठूठी अम्बा रोड ग्राम आरा जिला जशपुर पिन-496331 एवं आवेदित विषय / पद आवश्यक रूप से लिखे।
कार्यालय प्राचार्य नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय, आरा जिला जशपुर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण लिंक :
अतिथि व्याख्याता हेतू विज्ञापन लिंक
विशेष :- अगर आपको छत्तीसगढ़ में निकलने वाली सभी भर्तियों के बारे में डिटेल जानकारी चाहिए तो आप हमारे वेबसाइट www.cgrojgar.com को रेगुलर विजिट करते रहे हैं, क्योंकि हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से छत्तीसगढ़ सहित देश भर की स्कूल कॉलेज योजना सहित अन्य जानकारी रोजाना देते हैं
Ye post korba k liy hain… Or mera study bed complete hain
JI