छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में 250 रिक्त पदों भर्ती - CG Rojgar.com

छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में 250 रिक्त पदों भर्ती

CG Jal Vibhag Bharti 2024 जल संसाधन विभाग में निकली :- छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में नई वैकेंसी के लिए वित्त विभाग द्वारा अनुमति दे दी गई है आपको बता दें सीजी जल संसाधन विभाग में 250 नई पदों पर वैकेंसी हेतु अनुमति विभाग द्वारा मिल चुका है और बहुत जल्द इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। Recruitment of 250 vacant posts in Chhattisgarh Water Resources Department

आवेदन कब से शुरू होगा छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में

कब से शुरू होगा छत्तीसगढ़ में नहीं वैकेंसी जन संसाधन विभाग के लिए आवेदन इसके संबंध में फिलहाल कोई मुक्त जानकारी विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले माह इसके संबंध में डिटेल विज्ञापन एवं आवेदन संबंधी जानकारी पब्लिश कर दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग

शैक्षणिक योग्यता

रही बात शैक्षणिक योग्यता Education Qualification की तो जल संस्थान विभाग द्वारा रिक्त सभी वैकेंसी के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा एवं डिग्री धारी के लिए होगा साथ ही 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर पाएंगे इसके संबंध में फिलहाल विभागीय संचारी योग्यता की जानकारी नहीं आई है

विभाग का नाम :छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग
पदों का विवरण :
उप अभियंता (सिविल)-100 पोस्ट
उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी)-15 पोस्ट
सहायक मानचित्रकार (सिविल)-25 पोस्ट
अनुरेखक (सिविल)-35 पोस्ट
सहायक वर्ग-3 25 पोस्ट
अमीन - 50
कुल पदों की संख्या :250 रिक्त पदों भर्ती

आयु सीमा :-

  • आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और
  • अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है,
  • आरक्षित वर्ग SC, ST,और OBC नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी
See also  CG Vyapam Hostel Warden Admit Card 2024 || छत्तीसगढ़ व्यापम हॉस्टल वार्डन एडमिट कार्ड जारी

छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में आवेदन कैसे करें 

  1. सबसे पहले आप  CG जल संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. जिसका अप्लाई लिंक निचे दिए गए हैं !
  3. अब आप विभाग के “Recruitment” सेक्शन में जाएं।
  4. और मांगी गई समस्त जानकारी को सही सही भरें
  5. आवेदन फॉर्म भरें और
  6. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  7. आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  8.  लास्ट में आवेदन का प्रिंटआउट ले लें।
  9. आपको बता दे की फ़िलहाल अवि आवेदन प्रकिया शुरू नही हुआ है !

महत्वपूर्ण लिंक :

विभागीय विज्ञापन || आवेदन फॉर्म लिंक 

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close