छत्तीसगढ़ रोजगार मेला समाचार : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में समय-समय पर रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप ( Chhattisgarh Rojgar Mela 2024 ) का आयोजन रखा जाता है ,इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के नवीन जिला शक्ति में सभी विकासखंड में रोजगार मेला का आयोजन आगामी महीना में किया जाना है, जिसके संबंध में आज विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं की
सक्ति जिला के सभी विकासखंड में रोजगार मेला का आयोजन
शक्ति जिले के प्रत्येक विकासखंड में कहां होगा रोजगार मेला शिविर का आयोजन और किन पदों के लिए। दोस्तों अगर आपको रोजगार की तलाश में है और आप बनना चाहते हैं, सिक्योरिटी सर्विस में सिक्योरिटी में या सुपरवाइजर तो आपके लिए बेहतरीन मौका आप शक्ति जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मेला शिविर में भाग लेकर पा सकते हैं नौकरी।
विभाग का नाम : | ज़िला रोज़गार कार्यालय |
---|---|
पदों का नाम: | सिक्योरिटी सर्विस |
पदों की संख्या : | बहुत जल्द अपडेट |
आवेदन प्रकिया : | ऑफलाइन |
छत्तीसगढ़ में रोज़गार मेला का आयोजन कहाँ होगा : | सक्ति ज़िला के सभी विकासखंडों में |
छत्तीसगढ़ में रोज़गार मेला का आयोजन कब होगा : | 27 सितम्बर से 27 दिसंबर 2024 तक |
रोज़गार मेला के लिए आवश्यक दस्तावेज
रोज़गार मेले में शामिल होने के लिए, ज़रूरी दस्तावेज़ों की कॉपी और मूल दस्तावेज़ साथ ले जाने चाहिए. ये दस्तावेज़ हैं:
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- अनुभव प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
CG सक्ति जिला रोजगार मेला में भाग कैसे लें
अगर आपको शक्ति जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मेला में भाग लेना है तो, अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बताए गए जगह पर बताए गए, दिनांक में पहुंचकर रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं और पा सकते हैं नौकरी। रोज़गार मेला स्थल व दिन की जानकारी के लिए आप नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन का फोटो ज़रूर देखें !
देखिए आपके विकासखंड में कब होगा रोजगार मेला

छत्तीसगढ़ के सभी ज़िलों के लोग : ग्रुप से जुड़े
अगर आप छत्तीसगढ़ के किसी अन्य जिले से हैं और अपने जिले में आयोजित होने वाली सभी प्रकार के रोजगार मेला का जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वाइन कर लें एवं हमारे वेबसाइट को डेली विजिट करते रहें,आपको अपने जिले में आयोजित होने वाली रोजगार संबंधी जानकारी जरूर मिलेगी। रोजगार मेला/प्लेसमेन्ट कैम्प