SBI Mutual Fund : 2500 रुपये की SIP से बन गए एक करोड़ रुपये - CG Rojgar.com

SBI Mutual Fund : 2500 रुपये की SIP से बन गए एक करोड़ रुपये

एसबीआई म्यूचुअल फंड – SBI Mutual Fund : ₹2500 की एसआईपी से बन गए एक करोड रुपए आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे भारतीय स्टेट बैंक के म्युचुअल फंड के बारे में जिन्होंने दिया है छप्पर फाड़ रिटर्न, अगर आप भी इंटरेस्ट रखते हैं शेयर मार्केट से संबंधित न्यूज़ पढ़ने में तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है।

शेयर मार्केट में इस समय काफी गिरावट है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे शेयर मार्केट SBI Mutual Fund म्युचुअल फंड में निवेश के एक शख्स के बारे में जिनका ₹2500 की एसआईपी से बन गए एक करोड रुपए, कैसे बने एक करोड़ रूपए एसबीआई के इस म्युचुअल फंड के द्वारा डिटेल में, आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानने का प्रयास करेंगे। Mutual Fund Investment: शेयर मार्केट में इस समय काफी गिरावट है। काफी ऐसे निवेशक हैं जो शेयर मार्केट से अलग म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं। कई म्यूचुअल ऐसे में जिन्होंने निवेशकों को अपनी ओर आकर्सित कर रही है !

म्यूचुअल फंड में निवेश

  • म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या में तेजी आ रही है
  • एसबीआई के एक म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है
  • इसने 2500 रुपये की SIP को एक करोड़ से ज्यादा में बदल दिया है
  • म्यूचुअल फंड में निवेश पर मिलने वाला चक्रवृद्धि ब्याज लॉन्ग टर्म में निवेशकों को करोड़पति भी बना देता है !

SBI Mutual Fund: SIP of Rs 2500 made Rs 1 crore

दोस्तों आपको बता दें म्युचुअल फंड के लांच होने के बाद से लेकर अब तक सालाना आधार पर 18.5 fi रिटर्न दिया गया है, अगर आपने उसे समय ₹2500 की एसआईपी शुरू की होती तो, हर महीने आपका ₹2500 निवेश किए होते तो, आज आपके पास करीब 1.5 करोड रुपए का फंड होता क्योंकि,

See also  आपके पास आखिरी मौका...ITR फाइल करने का लास्ट डेट

इन 25 वर्षों में आपके ₹2500 प्रति माह की एसआईपी से 7.50 लाख रुपए कुल निवेश होते बाकी का रकम लगभग 1.10 करोड रुपए ब्याज के रूप में आपको SIP एसबीआई म्युचुअल फंड की तरफ से मिलेंगे ऐसे में आपके पास इन 25 साल में एक बड़ा फंड इकट्ठा हो जाता। SBI Healthcare Opportunities Fund ने निवेशकों की 2500 रुपये की एसआईपी को एक करोड़ रुपये से ज्यादा में बदल दिया है।

SBI Mutual Fund 2500 की एसआईपी से कैसे बना करोड़ों का फंड

इस फंड ने लॉन्च होने के बाद से लेकर अब तक सालाना आधार पर 18.27 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने उस समय 2500 रुपये की एसआईपी शुरू की होती, यानी हर महीने 2500 रुपये निवेश किए होते तो आज आपके पास करीब 1.18 करोड़ रुपये का फंड होता।

करीब 1.10 करोड़ रुपये ब्याज

इन 25 वर्षों में 2500 की एसआईपी से 7.50 लाख रुपये कुल निवेश होते। बाकी की रकम (करीब 1.10 करोड़ रुपये) ब्याज के रूप में मिलते। ऐसे में आपके पास इन 25 साल में बड़ा फंड इकट्ठा हो गया होता। SBI Mutual Fund: SIP of Rs 2500 made Rs 1 crore

नोट :- अगर आपको म्युचुअल फंड शेयर मार्केट या बिजनेस से संबंधित कुछ भी नहीं जानकारी चाहिए तो, आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं और हमारे वेबसाइट को रेगुलर विजिट कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close