CG B.Ed. & D.El.Ed News : बीएड-डीएलएड कॉलेज प्रवेश काउंसिलिंग लास्ट डेट - CG Rojgar.com

CG B.Ed. & D.El.Ed News : बीएड-डीएलएड कॉलेज प्रवेश काउंसिलिंग लास्ट डेट

छ.ग. व्यापम प्री बीएड & डीएलएड रिजल्ट  काउंसिलिंग : राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ ने बी.एड., डी.एल.एड., बी.ए.बी.एड., और बी.एस.बी.एड. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नई अधिसूचना जारी कर दी है. इस नोटिफिकेशन के तहत इच्छुक उम्मीदवारों को अब इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आधिकारिक वेबसाईट The Official Website of SCERT C.G. https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ पर आवेदन कर सकते हैं। SCERT Chhattisgarh D.El.Ed. Online Counselling 2024

बीएड-डीएलएड कॉलेज प्रवेश में कैसे मिलता है ?

राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी. इससे यह सुनिश्चित होगा कि योग्य और सक्षम उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के अनुसार सीटें आवंटित की जाएंगी।

CG बीएड-डीएलएड प्रवेश काउंसिलिंग 

  • छत्तीसगढ़ के बेड एवं डीएलएड कॉलेज में प्रवेश हेतु ,
  • आपको ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा,
  • इसके लिए आपको आना होगा उनके आधिकारिक वेबसाइट पर और
  • ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में मांगी गई समस्त जानकारी भरकर,
  • आपके अपने विकल्प के अनुसार कॉलेज का चयन करना होगा।

लास्ट डेट जानिए बीएड-डीएलएड कॉलेज प्रवेश 

आपको बता दें छत्तीसगढ़ के बेड एवं डीएलएड कॉलेज में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया : 5 सितंबर से 11 सितम्बर 2024 तक चलेगा

CG B.Ed Counselling 2024: बीएड-डीएलएड प्रवेश काउंसिलिंग ... cg bed collage fees 2024 | cg govt private bed deled admission college fees 2024 | bed counselling

बीएड-डीएलएड कॉलेज प्रवेश काउंसिलिंग लास्ट डेट

  • प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 5 सितंबर 2024 से होगी और
  • बीएड-डीएलएड कॉलेज प्रवेश काउंसिलिंग लास्ट डेट :- यह 12 नवंबर 2024 तक
  • उम्मीदवार इस अवधि के दौरान आवेदन करके प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.
  • अभ्यर्थी निर्धारित प्रोसेसिंग फीस का भुगतान वेबसाइट https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ पर जाकर कर सकते हैं।
See also  Best Govt Nursing Colleges in Chhattisgarh List : सीजी में कितने सरकारी नर्सिंग कॉलेज हैं?

सीट आवंटन लिस्ट में नाम कैसे देखें 

विस्तृत सीट आवंटन कार्यक्रम, आवश्यक दिशा-निर्देश, प्रवेश नियम एवं प्रक्रिया, महाविद्यालयों एवं संस्थानों की सूची तथा शुल्क संबंधी जानकारी एससीईआरटी रायपुर की वेबसाइट https://scert.cg.gov.in तथा चिप्स की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन करें और प्रवेश से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें. अधिक जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट पर विजिट करें।

लिस्ट कब आएगा बीएड-डीएलएड कॉलेज काउंसिलिंग का 

छत्तीसगढ़ b.Ed डीएलएड कॉलेज का प्रथम आवंटन लिस्ट 19 सितंबर 2024 को जारी होगा जिसके लिए आपको आना होगा,उनके आधिकारिक वेबसाइट The Official Website of SCERT C.G. https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/  पर या आप चाहे तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े रहे हैं ,आपको सबसे पहले जानकारी जरूर देंगे हम जैसे ही मेरिट लिस्ट आएगी !

CG B.Ed/D.El.Ed online counselling 2024 : छत्तीसगढ़ बीएड / डीएलएड काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू ,मेरिट लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close