SBI PO 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 600 पदों पर भर्ती - CG Rojgar.com

SBI PO 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली 600 पदों पर भर्ती

Sbi Po Recruitment 2025: दोस्तों अगर आप कॉलेज पास है किसी भी विषय में और करना चाहते हैं बैंक में नौकरी तो, आपके लिए आज लेकर आए हैं भारतीय स्टेट बैंक ( RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS (Apply Online from 27.12.2024 TO 16.01.2025))  में निकली एक नई वैकेंसी के संबंध में पूरी जानकारी, आज हम आपको बताएंगे भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 600 पदों पर भर्ती संबंधित लेटेस्ट अपडेट।

SBI PO Notification 2025

विभाग का नाम :
पदों का नाम :प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) 2025
पदों की कुल संख्या :600 (586 नियमित + 14 बैकलॉग)
आवेदन प्रकिया कब से 27-12-2024
लास्ट डेट :16 जनवरी २०२५
आवेदन प्रकिया :ऑफलाइन
योग्यताकिसी भी विषय में स्नातक

शैक्षणिक योग्यता ;

भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पद के लिए निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता केवल कॉलेज पास रखी गई है, किसी भी विषय में अगर आप स्थापक डिग्री रखते हैं, किसी भी सब्जेक्ट में तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

State Bank of India has announced recruitment for 600 posts शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करें जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं।

आवेदन शुल्क :

भारतीय स्टेट बैंक में निकली वैकेंसी के लिए ऑल इंडिया की किसी भी कोने से अगर आप हैं तो, आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन शुल्क की बात करें दोस्तों तो सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए देना होगा और एसटी एससी तथा PWD कैंडिडेट का आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है, अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन ध्यानपूर्वक जरूर कर लें।

  • सामान्य/EWS/OBC :  ₹750/-
  • SC/ST/PWD :  निःशुल्क
See also  भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी के लिए आवेदन शुरू

SBI PO 2025 लास्ट डेट :

भारतीय स्टेट बैंक में निकली ऑफिसर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने का तिथि 27 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 16 जनवरी 2025 तक चलेगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य/EWS/OBC₹750/-
SC/ST/PWDनिःशुल्क
शुल्क भुगतान मोडऑनलाइन
प्रारंभिक परीक्षा तिथि (संभावित)8 व 15 मार्च 2025
मुख्य परीक्षा तिथिअप्रैल/मई 2025व

आवेदन फॉर्म कैसे भरें 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाएं।
  • जिसका लिंक हम आपको निचे दिए हैं ,उसे क्लीक करें
  • फिर प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें
  • नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड करें, इसे अच्छे से पढ़ें।
  • अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • उसके बाद आवेदन पत्र भरें।
  • इसके बाद हस्ताक्षर, दस्तावेज और फोटोग्राफ को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र को जमा करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेवें !

महत्वपूर्ण लिंक :

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3

भारतीय स्टेट बैंक में निकली इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के पूर्व आप विभागीय विज्ञापन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ने उसके पश्चात ही आप आवेदन फार्म भरे।

नोट :- लेटेस्ट सरकारी योजनाएं स्कूल कॉलेज न्यूज़ एवं वैकेंसी से संबंधित अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वॉइन करें, जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं।

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2025 कब लगेगा ? फॉर्म कैसे भरें

Telegram Group Join Now
close