स्वामी आत्मानंद स्कूल नई शिक्षक भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें - CG Rojgar.com

स्वामी आत्मानंद स्कूल नई शिक्षक भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Korba Swami Atmanand School Recruitment 2025 :- छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल टीचर भर्ती २०२४- 2025 का इंतजार कर रहे, सभी अभ्यर्थियों के लिए आज हम लेकर आए हैं,बेहतरीन खबर आपको बता दें स्वामी आत्मानंद स्कूल कोरबा जिले में रिक्त 120 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। Swami Atmanand Excellent EM School Korba Recruitment 2025 के आवेदन लिंक निचे दिया गया हैं !

CG Teacher Vacancy 2025

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कोरबा जिला में निकली CG Korba Atmanand School Bharti शिक्षक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन कैसे कर सकते हैं? तथा कब रखा गया है लास्ट डेट। 12 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक Korba Atmanand School Teacher Vacancy 2024

Korba Swami Atmanand School New Bharti 2025

कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय समिति कोरबा -जिला कोरबा

Korba Swami Atmanand School Job 2025

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल वेकेंसी 2025 ( CG Korba Atmanand School Bharti ) कोरबा जिला के लिए आवेदन करने के पूर्व ,आप इसके संबंध में सभी जानकारी जैसे कि आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी जरूर देख लें, उसके पश्चात ही आप आवेदन फार्म भरें

विभाग का नाम :अंग्रेजी-माध्यम शिक्षा विभगा
विद्यालय का नाम :स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरबा जिला
पदों का नाम ;व्याख्याता
अध्यापक
कंप्यूटर शिक्षक
स्कूल का संचालक
पीटीआई
लाइब्रेरियन
सहायक अध्यापक
सहायक अध्यापक विज्ञान/प्रयोगशाला सहायक
सहायक ग्रेड-II
सहायक ग्रेड-III
पदों की कुल संख्या :120 post
आवेदन प्रकिया :ऑनलाइन
आवेदन करने का लास्ट डेट :26/11/2024
See also  छत्तीसगढ़ रोज़गार मेला ,7233 पदों पर होगी भर्ती

जैसे की आप सबको पता होगा छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रिक्त स्वामी आत्मानंद स्कूल के अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यमों में भर्ती प्रक्रिया जारी है, आज हम बात कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में रिक्त छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल भर्ती संबंधित अपडेट के बारे में।

शैक्षणिक योग्यता CG Atmanand School Bhart

अगर बात करें स्वामी आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी माध्यम कोरबा जिला में निकली भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में तो आपको बता दें, इसके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आपके पास अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता होनी आवश्यक है, तभी आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, शैक्षणिक योग्यता संबंधित पूरी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर करें।

  • आधिकारिक वेबसाइट : korba.gov.in
  • शैक्षणिक योग्‍यता : 12th,Graduate, Post Graduate, D.Ed.,B.Ed.,TET
  • आयु सीमा : 21 से 40 वर्ष के बीच
  • आवेदन मोड : ऑनलाइन गूगल फॉर्म

शिक्षक भर्ती वेतनमान

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में चयन के पश्चात आपका वेतन आपकी योग्यता अनुसार रहेगी, अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग वेतनमान रखा गया है वेतनमान संबंधी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए टेबल का अध्ययन कर सकते हैं।

Post NameSalary (Per Month)
LecturerRs. 38,100/-
TeacherRs. 35,400/-
LibrarianRs. 25,300/-
Assistant Grade-02, Grade-03, Assistant TeacherRs. 19,500/-
Application Dates12 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक

आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कैसे जमा करें 

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अगर आप शामिल होना चाहते हैं तो, नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

See also  CGPSC SI Vacancy 2025 Online Application : छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन पुनः शुरू
  • सबसे पहले आप कोरबा जिला के आधिकारिक वेबसाइड http://korba.gov.in पर जाये
  • जिसका लिंक हम आपको निचे दिए हैं ,जिसपे आप क्लीक करें
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • जिसमे आपको निम्नानुसार 4 लिंक उपलब्ध है:- A)व्याख्याता पद के लिए।
  • B)प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला/ शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला के लिये ।
  • C) प्रधान पाठक प्राथमिक शाला /सहायक शिक्षक के लिये।
  • D) व्यायाम शिक्षक/ कंप्यूटर /प्रयोगशाला सहायक /ग्रंथपाल सहायक ग्रेड 2 एवं सहायक ग्रेड 3 के लिये।
  • आप अपने शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पद पर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरें
  • मांगी गई समस्त जानकारी को सही सही भरें
  • इस प्रकार आप आसानी से आपना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों हेतु संविदा शिक्षकीय एवं गैरशिक्षकीय पदों पर आवेदन कर सकते हैं !

महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक :

संविदा भर्ती विज्ञापन एवं लिंक

Notification PDF

चयन प्रकिया : नई शिक्षक भर्ती CG

साक्षात्कार :- साक्षात्कार 20 अंको का होगा। मेरिट आधार पर आवेदकों के साक्षात्कार, साक्षात्कार समिति द्वारा लिया जावेगा तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का 80 प्रतिशत अंक मिलाकर अंतिम एकीकृत मेरिट सूची तैयार की जायेगी तथा अंतिम का चयन किया जावेगा।

महत्वपूर्ण अपडेट के लिए जुड़े हम से ….

सारांश :-  आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप समझ पाए होंगे छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कोरबा छत्तीसगढ़ के लिए आवेदन कैसे करना है इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे होम पेज पर विकसित करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर करें।

See also  कृषि विज्ञान केंद्र भाटापारा में प्रक्षेत्र प्रबंधक ,वाहन चालक एवं भृत्य की वैकेंसी
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close