12 वीं पास : रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर छत्तीसगढ़ में टिकट क्लर्क की वैकेंसी - CG Rojgar.com

12 वीं पास : रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर छत्तीसगढ़ में टिकट क्लर्क की वैकेंसी

रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर छत्तीसगढ़ में टिकट क्लर्क की वैकेंसी :- अगर आप 12वीं पास हैं और रेलवे भर्ती 2024-25 का इंतजार कर रहे हैं तो, आपके लिए सुनहरा मौका आपको बता दें नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी के तहत RRB Recruitment 2024 – Apply Online for 3445 Ticket Clerk and Typist Post भारतीय रेलवे के बिलासपुर जोन सहित अन्य 15 जोन में वैकेंसी निकाली गई है,

जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है, आपको बताने दोस्तों भारतीय रेलवे में 12वीं पास के 3445 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर के आवेदन आमंत्रित किया गया है।

12वीं पास युवाओं के लिए रेलवे ने निकाली 3445 पदों वैकेंसी

  • Commercial Cum Ticket Clerk :- 2022 POST
  • Accounts Clerk Cum Typist :- 361
  • Junior Clerk Cum Typist :- 990 post
  • Trains Clerk :- 72 post
  • total post : 3445

रेलवे में टिकट क्लर्क की वैकेंसी कब आएगी 2024 में? 

रेलवे में भर्ती के RRB Recruitment 2025 – Apply Online for 3445 Ticket Clerk and Typist Post लिए एप्लिकेशन फार्म सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएगे. रिक्रूटमेंट नोटिफेकशन के मुताबिक अंडरग्रेजुएट पोस्ट के लिए, उम्मीदवार 21 सितंबर से आवेदन शुरू है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2024 तय की गई है,आवेदन करने का लास्ट नजदीक हैं जल्दी करें ,और अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें !

विभाग का नाम :Railway Recruitment Board Bilaspur
पद का नाम :
लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट
कम्युनिकेशन कम टिकट क्लर्क
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट
ट्रेन क्लर्क

पदों की कुल संख्या :3445
आवेदन प्रकिया :ऑनलाइन
आवेदन करने की शुरुवात :21 सितम्बर से
लास्ट डेट NTPC बिलासपुर 27 अक्टूबर 2024 तक
See also  10 वीं पास SSC GD महिला पुरुष भर्ती के लिए आवेदन

रेलवे भर्ती की लास्ट तारीख क्या है?

एनटीपीसी रेलवे टिकट क्लर्क ( RRB Bilaspur NTPC Recruitment ) साथ ही लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट ,कम्युनिकेशन कम टिकट क्लर्क,जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट,ट्रेन क्लर्क के आवेदन करने का अंतिम तारीख 27 अक्टूबर 2024 रखा गया है ! आप उक्त तिथि के अन्दर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं ! आवेदन करने का तारिका आगे डिटेल्स में दिया गया हैं !

भारतीय रेलवे टीटीई भर्ती 2024 ( Indian Railway TTE Recruitment 2024-25 ) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए । शैक्षिक योग्यता के बारें में अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का आवलोकन का अध्यन जरुर करें !

आयु सीमा RRB NTPC :

अंडरग्रैजुएट पोस्ट 12वीं पास उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए, आयु सीमा संबंधित और अधिक जानकारी के लिए, आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर कर लें।

आवश्यक दस्तावेज & आवेदन शुल्क :

आवश्यक दस्तावेज :
एक फोटो (व्हाइट बैकग्राउड)
हस्ताक्षर,
आधार कार्ड,
मो नंबर, ई मेल आईडी,
10 वीं,12 वीं रिजल्ट , जाति प्रमाण पत्र,
शुल्क संरचना :
OBC 500
ST/SC 250
सभी महिला 250

आवेदन फॉर्म कैसे भरें 

  • सबसे पहले, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और
  • “Railway Ticket Clerk Recruitment 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
  • जिसका लिंक हम आपको निचे दिए हैं !
  • पंजीकरण: नए उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा,
  • जिसमें नाम, ईमेल, और फोन नंबर दर्ज करना होगा।
  • फॉर्म भरें:उम्मीदवार को अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, और
  • अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी
  • अब अपना फोटो ,हस्ताक्षर सहित अन्य दस्तावेज अपलोड करें
  • लास्ट में आवेदन शुल्क जमा करें
See also  RRB Bilaspur NTPC Recruitment : 12 वीं पास रेलवे में 3445 पदों पर आवेदन शुरू

महत्वपूर्ण फॉर्म लिंक :

RRB आवेदन फॉर्म लिंक 

विभागीय विज्ञापन PDF

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close