12.75 लाख तक कमाई टैक्स फ्री..मिडिल क्लास को बड़ी राहत

बजट 2025 :- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट भाषण के दौरान मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स ना लगाने की घोषणा की, नए टैक्स रेजिम के अंतर्गत आने वाले टैक्स पेयर्स को ₹75 हज़ार के स्टैंडर्ड डिडक्श के चलते इनकम टैक्स की छूट ₹12.75 लाख की कमाई तक मिलेगी. वित्तमंत्री ने अपने भाषण के दौरान नई टैक्स रेजिमी के नए टैक्स स्ट्रक्चर की जानकारी भी दी. देखिये नए टैक्स स्लैब.

ये भी छूट, जानिए और क्या क्या राहत

इसके अलावा, बजट में किराये पर मिलने वाली छूट भी 2.5 लाख से बढाकर 6 लाख किया जाएगा। विदेश भेजे जाने वाले पैसों को भी 10 लाख कर दिया गया है। टीसीएस अब सिर्फ बिना पैन वालों पर ही काटा जाएगा। अपडेट रिटर्न की सुविधा भी दी गई है, जिसका फायदा 90 लाख करदाताओं को होगा।

Union Budget 2025

  • 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं
  • 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स
  • 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स
  • 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स
  • 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स
  • 20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स
  • 24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स

मिडिल क्‍लास को दिया तोहफा

मिडिल क्‍लास को 12 लाख रुपये तक कोई टैक्‍स नहीं देना होगा. अभी तक यह 7 लाख रुपये ही था. इसमें एक साथ ही 5 लाख इजाफा हुआ और हर महीने 1 लाख तक कमाने वाले को कोई टैक्‍स नहीं लगेगा. इसमें 75 हजार रुपये का टैक्‍स डिडक्‍शन भी दिया जाएगा.

See also  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे ले सकते हैं?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close