बाइक इंश्योरेंस क्या होता है ? इसके क्या फायदे हैं - CG Rojgar.com

बाइक इंश्योरेंस क्या होता है ? इसके क्या फायदे हैं

Two Wheeler Insurance : – बाइक इंश्योरेंस या टू-व्हीलर इंश्योरेंस, बाइक मालिक और इंश्योरर के बीच एक संविदा है. यह पॉलिसी, बाइक मालिक को दुर्घटना, चोरी, आग, या प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाती है. साथ ही, अगर बाइक से किसी तीसरे व्यक्ति को चोट लगती है या उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचता है, तो भी इंश्योरेंस पॉलिसी लागू होती है !

Bike insurance or two-wheeler insurance is an insurance policy that covers you against damages to your two-wheeler due to accidents, natural/man-made disasters, fire, and theft. The motorcycle insurance policy also provides law-mandated coverage against third-party liabilities such as damage to another person’s vehicle/property or injuries/death of a third party caused due to the insured two-wheeler. You can buy insurance for two-wheeler to get coverage for motorcycles, scooters, mopeds, etc.

टू व्हीलर इंश्योरेंस: बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़ें सवाल 

  • बाइक का इंश्योरेंस का मतलब क्या होता है?
  • नई बाइक के लिए कितने साल का बीमा?
  • बाइक का 1 साल का इंश्योरेंस कितने का होता है?

 बाइक का इंश्योरेंस का मतलब क्या होता है?

बाइक इन्शुरन्स पॉलिसी इंश्योरर और बाइक मालिक के बीच एक संविदा है जिसमें इन्शुरन्स कंपनी एक्सीडेंट के कारण किसी भी नुकसान या क्षति के विरुद्ध आपकी बाइक को फाइनेंशियल कवरेज प्रदान करती है

See also  CG वोटर लिस्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें || मतदाता सूची में अपना नाम देखें
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का मतलब क्या होता है?

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, एक तरह का बीमा कवर है जो किसी कार या बाइक के मालिक को दुर्घटना के दौरान थर्ड पार्टी को होने वाले नुकसान के लिए सुरक्षा देता है. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को ‘एक्ट-ओनली’ बीमा भी कहा जाता है.

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के फ़ायदे

  • थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ,बाइक से दुर्घटना के दौरान थर्ड पार्टी को होने वाली चोट,मृत्यु या प्रॉपर्टी के नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति देता है
  • थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, दुर्घटना के दौरान बिना इंश्योरेंस वाले ड्राइवरों द्वारा आपके टू व्हीलर को हुए नुकसान के लिए भी कवर करता हैन

नई बाइक के लिए कितने साल का बीमा

नई बाइक के लिए 5 साल का बीमा कराना होता है. इसके साथ ही, 1 साल का खुद का नुकसान कवर भी कराना ज़रूरी है बीमा पॉलिसी, आपकी बाइक से जुड़ी दुर्घटना में दूसरे वाहनों या लोगों को हुए नुकसान और आपकी बाइक को हुए नुकसान को कवर करती है

15 साल से ज़्यादा पुरानी बाइक का बीमा कराने के लिए, बाइक का फ़िटनेस टेस्ट कराना ज़रूरी होता है. अगर बाइक निजी इस्तेमाल के लिए रजिस्टर्ड है, तो उसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.हालांकि, अगर बाइक कमर्शियल रजिस्ट्रेशन के तहत है, तो उसे फ़िटनेस मानदंडों के मुताबिक इस्तेमाल करना होता है

बाइक का 1 साल का इंश्योरेंस कितने का होता है?

75सीसी इंजन तक की बाइक के लिए 1045 रुपए खर्च करना पड़ रहे हैं। – 75 से 150 सीसी इंजन वाली बाइक के लिए 3285 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। – 150 से 350 सीसी इंजन वाली बाइक के लिए 13034 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।

बीमा पॉलिसी के बिना वाहन चलाने पर जुर्माना क्या है? बीमा पॉलिसी के बिना वाहन चलाने के प्रथम अपराध के लिए जुर्माना 2,000/- रुपये है और/या 3 महीने तक का कारावास हो सकता है। दूसरी बार अपराध करने पर, यदि आप बिना बीमा पॉलिसी के वाहन चलाते रहते हैं तो आपको 4,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

बाइक के लिए कौन सा बीमा सबसे अच्छा है?

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आपके लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी सबसे बेहतर है, क्योंकि ये स्टैंडअलोन और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस इन दोनों ही पालिसियों का कांबिनेशन है.

गाड़ी का बीमा नहीं होने पर कितना जुर्माना लगता है?

  • पहली बार बिना बीमा के वाहन चलाने पर 2,000 रुपये का जुर्माना और/या तीन महीने तक की जेल हो सकती है
  • दूसरी बार बिना बीमा के वाहन चलाने पर 4,000 रुपये का जुर्माना और/या तीन महीने तक की जेल हो सकती है
  • यह जुर्माना सभी वाहनों के लिए एक जैसा है. अगर आप किसी दुर्घटना में शामिल हो जाते हैं, तो बीमा न होने की वजह से आप बीमा कंपनी से क्लेम नहीं कर पाएंगे.
  • इसके अलावा, अगर आपका बीमा खत्म हो चुका है और आप बिना बीमा के वाहन चलाते हैं, तो आपको 4,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़
See also  Types of Life Insurance - Life Insurance in India ,Tax Benefits

कैसे पता करें कि गाड़ी का बीमा है या नहीं?

  • आपको ये तरीके अपनाकर पता लगाया जा सकता है कि आपकी गाड़ी का बीमा है या नहीं
  • वाहन बीमा की स्थिति जानने के लिए, आप VAHAN या IIB वेबसाइट पर जा सकते हैं
  • आप परिवहन सेवा और RTO पोर्टल पर भी जांच कर सकते हैं
  • आप बीमाकर्ता की वेबसाइट पर जाकर भी बीमा की वैधता की जांच कर सकते हैं
  • आप एमपरिवहन ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close