होली पर फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? तुरंत अपनाएं ये टिप्स - CG Rojgar.com

होली पर फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? तुरंत अपनाएं ये टिप्स

What to do if water gets into the phone? :– होली के त्यौहार में मस्ती के साथ-साथ कभी-कभी बड़ा नुकसान भी हो जाता है, आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे, अगर होली खेलते समय होली पर फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? इस बड़े नुकसान को कैसे आप तुरंत ठीक कर सकते हैं आसानी से अगर आप भी होली खेलते समय मोबाइल से सेल्फी लेते हैं और पानी चला जाता है तो आईए जानते हैं क्या करना चाहिए ताकि कोई बड़ा नुकसान ना हो।

फोन में चला जाए पानी तो क्या करें?

होली के त्यौहार में मस्ती करना सबको अच्छा लगता है, लेकिन होली खेलते समय फोन की टेंशन सबको बनी रहती है ,अगर आप भी इस बार होली में धमाल मचाने की प्लानिंग कर रहे हैं और टेंशन है आपको अपने मोबाइल का तो आप घबराइए नहीं आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक बताने वाले हैं, जिसके बाद आप अपने मोबाइल को चुटिकों में ठीक कर सकते हैं अगर पानी चला जाता है तो।

प्लास्टिक पाउच का इस्तेमाल करें 

अगर आप होली के त्यौहार में घर से बाहर जाने वाले हैं तो आप इसके लिए एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन उसे कर सकते हैं, मोबाइल के लिए जैसे की प्लास्टिक पाउच का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आपका मोबाइल रंगों और पानी से पूरी तरह से रहे हालांकि फिर भी कई बार फोन में पानी चला जाता है आईए जानते हैं कैसे ठीक करेंगे।

See also  छत्तीसगढ़ मतदाता सूची की ऑनलाइन डाउनलोड करें

होली पर फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? तुरंत अपनाएं ये टिप्स

फोन के प्रोसेसर या IC खराब हो जाता है

अभी के टाइम में सबके पास महंगा से महंगा मोबाइल मौजूद है और एक बार अगर पानी चला जाता है तो फोन के प्रोसेसर या IC खराब हो जाता है, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, इसके बाद आपका मोबाइल में पानी जाने के बाद भी ठीक हो सकता है, आईए जानते हैं।

CISF भर्ती 2025 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल 10 वीं पास 1161 पद भर्ती

स्मार्टफोन पर पानी जाने पर करें ये काम

👉 सबसे पहले कवर हटा दें: अगर आपने अपने फोन में हार्ड कवर लगा रखा है तो आपको तुरंत उसे हटा देना चाहिए। कवर में मौजूद पानी आपके फोन को और अधिक खराब कर सकता है। इससे डिस्प्ले के अंदर पानी जाने का भी खतरा बढ़ जाता है।

👉 स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें: अगर आपको लगता है कि आपके स्मार्टफोन में पानी जा चुका है तो इसे इस्तेमाल करने की बजाय तुरंत स्विच ऑफ कर दें। स्विच ऑफ करते ही इसमें होने वाले शॉर्ट शर्किट का खतरा खत्म हो जाएगा।

👉 तुरंत सिम कार्ड निकालें: पानी में स्मार्टफोन भींगने के बाद आपको तुरंत अपने सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को निकाल देना चाहिए। इसके दो फायदे हैं, पहला- आपका सिम और माइक्रोएसडी कार्ड खराब होने से बच जाएगा और दूसरा यह कि सिम ट्रे निकालते ही अंदर गए पानी को निकलने की जगह मिल जाएगी।

👉 सुखाने के लिए न अपानएं ये तरीका: फोन में पानी जानें के बाद आप से तेज-तेज झटके देकर सुखा सकते हैं। इसके साथ ही उसे तुरंत धूप में रख दें। कई बार लोग भींगे हुए स्मार्टफोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। आप कभी भी ये गलती न करें। गर्म हवा से स्मार्टफोन के अंदर के कंपोनेंट्स खराब हो सकते हैं और आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।

See also  CG Weather Updates: कड़ाके ठंड के बीच फेंजल तूफान इस दिन तक हो सकती है बारिस

आशा करता हूं आपके ऊपर बताए गए टिप्स समझ आए होंगे और आप इन टिप्स का उपयोग करके आसानी से अपने मोबाइल की सुरक्षा कर सकते हैं अगर अंदर में पानी चला जाता है तो।

नोट :- अन्य जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा फॉलो कर सकते हैं हमारा लिंक नीचे दिया गया है, इसमें हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ सहित देशभर की सभी योजनाओं के बारे में सबसे पहले।

Registration Free Toilet scheme 2025 : शौचालय सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close