CGPSC प्रारंभिक परीक्षा अपेक्षित कट-ऑफ 2025 : छत्तीसगढ़ पीएससी के अंतर्गत 246 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था जिसके लिए आवेदन 30 दिसंबर 2024 तक आमंत्रित किया गया था, जिसका एग्जाम चल 9 फरवरी 2025 को लिया गया, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2025 का कट ऑफ कितना जाएगा अनुमानित एक्सपर्ट के अनुसार। What will be the CG psc cut off?
CG पीएससी में सवाल कैसे आया था ?
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा पूछे गए सवाल की कठिनाई की बात करें दोस्तों तो मीडियम आया था ना ही सरल था नहीं ज्यादा कठिन था ,पिछले साल की तुलना में इस साल का पेपर थोड़ा सा सरल बोला जा सकता है ,अलग-अलग टॉपिक के अनुसार क्वेश्चन आ गया था जो कि आप नीचे पेपर कटिंग में देख सकते हैं कौन-कौन से टॉपिक से कितना सवाल पूछा गया।
प्याज को छत्तीसगढ़ी में क्या बोलते हैं?
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 9 फरवरी को आयोजित राज्य सेवा परीक्षा में कई छत्तीसगढ़ी सवाल पूछे गए ,जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ में प्याज को क्या कहा जाता है, छत्तीसगढ़ी में जिसका जवाब आप सभी को पता होगा गोंदली कहा जाता है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई सवाल आए जैसे की विवाह के समय दूल्हा दुल्हन द्वारा पहने जाने वाले मोर किस वृक्ष की पत्तियों से बनाए जाते हैं इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ की कई कहावत वी मुहावरा भी पूछा गया था सीजीपीएससी के सवालों में।
CGPSC कट ऑफ कितना जाएगा ?
अगर आप 100 प्रश्नों में से 65 से 70 प्रश्न भी बनाए हैं सही-सही तो आप का सीजीपीएससी 2024-25 परी निकल जाएगा ! आप देख सकते हैं ऊपर कट-ऑफ जिसके अनुसार से इस साल का टॉप लगभग जनरल कैटेगरी के बच्चों का 130 से ज्यादा नहीं जाएगा और एसटी कैटेगरी की बात करें दोस्तों तो 90- 95 के बीच ही कट ऑफ रहने की उम्मीद है, ओरिजिनल रिजल्ट और कट ऑफ की जानकारी हम सबसे पहले अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आपको देंगे इसलिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर जॉइन कर लें।
अगर आप भी एग्जाम दिलाई हैं और इंतजार कर रहे हैं, इसके रिजल्ट तथा कट का तो आप नीचे बताया गया अनुमानित कट ऑफ देख सकते हैं ,कितना जा सकता है, सीजीपीएससी 2025 का इस साल का कट-ऑफ दोस्तों, यह एक्सपर्ट द्वारा बताया गया अनुमानित कट ऑफ है ऑफिशियल जानकारी नहीं दिया गया है अभी।
नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी अगर आपको छत्तीसगढ़ के कॉलेज-स्कूल अथवा नौकरी संबंधी जानकारी चाहिए तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप बिल्कुल ज्वॉइन करें जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं।
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक | टच करें |
---|---|
CG रोज़गार ग्रुप 1 | लिंक 1 |
CG जॉब्स ग्रुप 2 | लिंक 2 |
CG रोज़गार ग्रुप 3 | लिंक 3 |