स्कूलों में दीपावली की छुट्टी कब व कितने दिनों की मिलेगी? - CG Rojgar.com

स्कूलों में दीपावली की छुट्टी कब व कितने दिनों की मिलेगी?

Chhattisgarh School me Diwali ki chhutti kab se hogi:- छत्तीसगढ़ में दीपावली पर स्कूलों की छुट्टी कब से शुरू होगी और कितने दिन की मिलेगी आज हम आपको इस आर्टिकल में डिटेल के साथ बताने वाले हैं आपको बता दें शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार स्कूलों में दीपावली की छुट्टी कुल 6 दिन की मिलेगी।

दीपावली पर स्कूलों की छुट्टी 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगा

छत्तीसगढ़ में इस साल दीपावली पर स्कूलों की छुट्टी 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रहेगा, जो कि कुल 6 दिन का हो रहा है, आपको बता दें छत्तीसगढ़ में दशहेरा है कि भी छुट्टी 6 दिन की लगी थी।

शीतकालीन अवकाश कब से है ?

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष शीतकालीन पर स्कूल की छुट्टी 23 दिसंबर 28 दिसंबर तक 6 दिन की छुट्टी होगी !

शिक्षा सत्र 2024 25 में कुल 64 दिन की छुट्टी 

शिक्षा सत्र 2024 25 में कुल 64 दिन की छुट्टी निर्धारण किया गया है छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिसमें दशहरा का अवकाश 6 दिन था दीपावली का अवकाश 28 नवंबर अक्टूबर से 2 नवंबर तक कुल 6 दिन का है और वही शीतकालीन अवकाश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिन का है बाकी ग्रीष्मकालीन अवकाश गर्मी का छुट्टी 40 दिन का है

holiday छुट्टी कब कब है 

हॉलिडे कब से कब तक
दीपावली पर28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिन की छुट्टी,
शीतकालीन अवकाश23 दिसंबर 28 दिसंबर तक 6 दिन की छुट्टी
ग्रीष्माकालीन अवकाश1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों का प्रस्ताव भेजा गया है।
कुल छुट्टी का दिन 64 दिनो का है
See also  छत्तीसगढ़ 10वी 12वी ओपन बोर्ड के लिए आवेदन शुरु,Last Date कब है ?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close