CG जीएनएम का दूसरा मेरिट लिस्ट कब आएगा ? कैसे देखें - CG Rojgar.com

CG जीएनएम का दूसरा मेरिट लिस्ट कब आएगा ? कैसे देखें

CG GNM 2nd मेरिट लिस्ट कब आएगा ?:- छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज का फर्स्ट GNM मेरिट लिस्ट एवं कॉलेज आवंटन सूची जारी कर दिया गया, विभाग द्वारा 8 अक्टूबर को अगर आपका भी नाम मेरी लिस्ट में आ गया है और आपके कॉलेज अलॉटमेंट हो गया है तो, सबसे पहले आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

CG नर्सिंग प्रवेश आपको कॉलेज मिला है या नही 

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप का नाम नियम एलॉटमेंट लिस्ट में आने के बाद आपको आगे क्या करना होगा और कैसे जीएनएम कॉलेज में प्रवेश लेना होगा अगर आपका नंबर काम है लिस्ट में नाम तो आया है परंतु आपको कॉलेज आवंटन नहीं हुआ है तो, भी आप घबराइए नहीं, इस विषय पर भी हम चर्चा, इस आर्टिकल के माध्यम से करने वाले हैं।

नाम मेरिट लिस्ट में आ गया है और कॉलेज आवंटन हो गया है, वे 

सबसे पहले हम बात करेंगे उन कैंडिडेट का जिनका नाम मेरिट लिस्ट में आया है और उनको कॉलेज भी अलॉटमेंट हुआ है तो, वह बच्चे स्कूटनी   प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं जिसके लिए लास्ट डेट अभी फिलहाल 10 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है, आप स्कूटनी प्रक्रिया में शामिल होकर प्रवेश पा सकते हैं, अपने चयनित कॉलेज में इसके लिए आपको जाना होगा, अपने चयनित कॉलेज जहां पर आपका चयन हुआ है।

स्क्रूटनी एवं फिट उम्मीदवारों की प्रवेश प्रक्रिया (Scrutiny and Admission process of scrutiny fit candidates) दिनांक 08.10.2024 से दिनांक 10.10.2024
  • अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आप चयनित कॉलेज पहुंचे एवं
  • प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं,
  • अगर आपको चयनित कॉलेज नहीं लेना है तो भी,
  • आपको स्कूटनी प्रक्रिया में भाग लेना होगा,
  • तभी आपका अगले मेरिट लिस्ट में नाम शामिल किया जाएगा।
See also  [ PDF ] CG DELEd Counselling 2nd Merit List 2024 : छत्तीसगढ़ डीएलएड का दूसरा मेरिट लिस्ट कब आएगा ?

लिस्ट में नाम है ,परंतु कॉलेज आवंटन नही है 

अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में आए हैं परंतु आपको कॉलेज आवंटन नहीं हुआ है तो आपको बता दें अभी जितने लोगों का नाम आया है, वह सभी पत्र आवेदन करता है, आपका नाम सेकंड मेरिट लिस्ट में आ सकता है जो की जारी किया जाएगा 14 या 15 अक्टूबर को जैसे ही जारी होगा, हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप एवं वेबसाइट के माध्यम से अवगत जरूर कराएंगे इसलिए आप सेकंड जीएनएम नर्सिंग कॉलेज मेरीट लिस्ट का इंतजार करिए जरूर।

CG जीएनएम का दूसरा मेरिट लिस्ट कब आएगा ?

छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग कॉलेज का सेकंड मेरिट लिस्ट 14 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर के बीच जारी किया जाएगा इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया 16 से 18 के बीच होगा।

सीजी जीएनएम 2024 परिणाम / मेरिट सूची
द्वितीय आबंटन सूची का प्रकाशन (Publication of 2nd allotment List)दिनांक 14.10.2024 से दिनांक 15.10.2024
स्क्रूटनी एवं फिट उम्मीदवारों की प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 16.10.2024 से दिनांक 18.10.2024
मॉप-अप राउण्ड के लिए च्वाईस फिलिंग (Choice Filling for Mop Up Round)दिनांक 19.10.2024 से दिनांक 21.10.2024
Publication of Mop Up Allotment)दिनांक 23.10.2024 से दिनांक 24.10.2024
Scrutiny and Admission process of scrutiny fit दिनांक 25.10.2024 से दिनांक 27.10.2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
close