जिला पंचायत रायगढ़ में विभिन्न पदों पर भर्ती,12वीं पास करें आवेदन - CG Rojgar.com

जिला पंचायत रायगढ़ में विभिन्न पदों पर भर्ती,12वीं पास करें आवेदन

Zila Panchayat Raigarh Bharti 2024 :- छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जिला पंचायत के तहत आवास मित्र की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी आवास मित्र के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

सी.जी.आवास मित्र भर्ती 2024 

अगर आप 12वीं पास हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो ,आज हम आपके लेकर आए हैं रायगढ़ जिला पंचायत द्वारा निकाली गई आवास मित्र ( CG Awas Mitra Bharti 2024 ) की पदों पर भर्ती संबंधित सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से।

विभाग का नाम :कार्यलय जिला पंचायत रायगढ
पद का नाम :आवास मित्र
पदों की संख्या :विभिन्न पदों पर
आवेदन प्रकिया :ऑफलाइन
आवेदन करने का लास्ट डेट :10/09/2024

Raigarh Awas Mitra Vacancy 2024 Last Date

Vacancy for selection of Awas Mitra/Dedicated Human Resource under Pradhan Mantri Awas Yojana (Rural) Last Date – 10/09/2024 Office of District Panchayat, Raigarh (Chhattisgarh)

शैक्षणिक योग्यता :

  • बी.ई./डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” चयन के लिए पात्र होंगे।
  • बी.ई. सीविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी।
  • इसके पश्चात् शेष अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जावेगा।
  •  “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता : 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्त किया जावेगा। अभ्यर्थी न मिलने पर समीपस्थ कलस्टर में सेवा ली जावेगी।
See also  CG सक्ति जिला के सभी विकासखंड में रोजगार मेला का आयोजन « Chhattisgarh Rojgar Mela 2024

CG Awas Mitra Bharti 2024 आयु सीमा :

छत्तीसगढ़ आवास मित्र वैकेंसी 2024 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए, इसके अधिकता अलग-अलग कैटेगरी के युवाओं को आयु सीमा में छूट भी दिया गया है, इसके संबंध में जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन का अध्ययन जरूर कर लें।

“समर्पित मानव संसाधन” हेतु 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

CG PM Awas Mitra Vacancy के लिए आवेदन कैसे करें 

जिला पंचायत द्वारा इच्छुक आवेदकों से आवेदन प्राप्त किया जावेगा। आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिये ही आवेदन कर सकेंगे ।

  • अगर आप जिला पंचायत रायगढ़ द्वारा निकाली गई
  • आवास मित्र वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो,
  • आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं,
  • आवेदन पत्र का प्रारूप नीचे देकर लिंक से डाउनलोड करें और
  • बताएंगे पते पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ
  • अंतिम तिथि के पूर्व जरूर भेज दें।

महत्वपूर्ण लिंक :-

आवेदन फॉर्म & विभागीय विज्ञापन लिंक 

चयन प्रकिया :

जनपद पंचायत द्वारा निकाली गई पीएम आवास मित्र अभ्यर्थियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन 12वीं में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर किया जाएगा एवं अंकों का वेटेज ( Weightage ) नीचे दिए गए नंबरों के आधार पर किया जाएगा।

1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण प्राप्तांको का 65 प्रतिशत अंक
2. बी.ई./डिप्लोमा उत्तीर्ण – 15 अंक
3. पूर्व में कार्यरत आवास मित्र :- 20 अंक
4. वेयर फुट टेक्निशियन (BFT):-  10 अंक
5. महिला स्वसहायता समूह (SHG) के सदस्य तथा बैंक सखी:  10 अंक

See also  जिला CG रोजगार कार्यालय में जॉब फेयर का आयोजन «जानिए फॉर्म कैसे भरें

( जो भी आवास मित्र/BFT/ SHG सदस्य/बैंक सखी को सेवा से पृथक किया गया है उनका अनुभव प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा)

नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप समझ पाए होंगे कैसे होगा, आवास मित्र के लिए आवेदन प्रक्रिया सहित चयन का आधार।

हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक टच करें
CG रोज़गार ग्रुप 1लिंक 1
CG जॉब्स ग्रुप 2लिंक 2
CG रोज़गार ग्रुप 3लिंक 3

विशेष :- अगर आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले से हैं और अपने जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मेला, वैकेंसी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका वैकेंसी के संबंध में जानकारी पाना चाहते हैं तो, हमें व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा जरूर फॉलो करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

close